Latest News

जावद क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में कल 9 सितंबर से शुरू होगी ए.आई. शिक्षा

Neemuch headlines September 8, 2025, 4:47 pm Technology

नीमच । पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से जावद क्षेत्र में अब शिक्षा के साथ, स्वास्थ्य एवं कृषि में AI Technology के इंटीग्रेशन के नवाचारों का शुभारंभ आज 09 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे कृषि उपज मंडी, जावद में किया जा रहा है । विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि नवाचारों के क्रम में प्रोजेक्ट दीप – 1500 बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण,हेल्थ ऐप – फेस स्कैनिंग से 14 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण,सेवा से प्रसन्नता अभियान – द्वितीय चरण,कृषि उपज मंडी में डोम का लोकार्पण, ₹1.25 करोड़ लागत से किसान भवन का भूमिपूजन किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम में मुख्‍यअतिथि के रूप में विनय सहस्त्रबुद्धे एवं डॉ. विजय भटकर (सुपर कंप्यूटर के जनक) उपस्थित रहेगे। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आव्‍हान किया है। जावद विस क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को इसी माह से ए.आई. की शिक्षा दी जाएगी। 9 सितंबर को जावद कृषि मंडी में योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके लिए जावद के 30 सरकारी स्कूलों में विशेष आईसीटी लैब भी तैयार की गई है। विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त आनॅलाइन व ऑफलाइन शिक्षा दी जाएगी। जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया, कि वे लंबे समय से बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। क्षेत्र के इच्छुक बच्चों को जापानी शिक्षा दी जा रही है।

इसी क्रम में अब सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को आधुनिक एआई की शिक्षा देने की तैयारी है। इसके लिए प्रसिद्ध कम्प्यूटर वैज्ञानिक, आईटी लीडर पद्मश्री विजय भटकर की महाराष्ट्र नॉलेज ऑफ कॉरपोरेशन के साथ मिलकर विशेष कोर्स तैयार किए हैं। शुभारंभ 9 सितंबर सुबह 11.30 बजे कृषि मंडी परिसर में होगा। बच्चों की शिक्षा पर होने वाला खर्च विधायक सखलेचा वहन करेंगे। करीब 30 स्कूलों में आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला) लैब भी तैयार है। जहां पुणे के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन व ऑफलाइन आधुनिक रोजगार मूलक कम्प्यूटर, एआई, साइबर सिक्योरिटी सहित 150 से अधिक विषयों की शिक्षा देंगे। विधायक श्रीसखलेचा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है बच्चों को 18 साल की उम्र तक स्वयं के पैरों पर खड़ा करना। ऑनलाइन रोजगार के लिए कई कोर्स हैं। इसमें बच्चों को ऑनलाइन बिजनेस, डिजिटल फ्री लॉसिंग, ट्रैक्स रिटर्न, नेटवर्क लिंक डेवलप करने, लैंग्वेज लर्निंग जैसी कई शिक्षा दी जाएगी। प्रसिद्ध कम्प्यूटर वैज्ञानिक, आईटी लीडर पद्मश्री विजय भटकर की महाराष्ट्र नॉलेज ऑफ कॉर्पोरेशन के अनुबंध किया है । वह भी शिक्षा देने के बाद प्लेसमेंट देंगे। भविष्य में जावद के विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा का उपयोग कर जमाने के साथ आगे बढ़ने एवं देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। *सॉफ्टवेयर का दिया जाएगा प्रशिक्षण- कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। प्रथम चरण में 1500 बच्चों को शिक्षा देने की योजना है।

स्कूली समय के बाद दिन में दो घंटे विशेष क्लासेस लगेंगी। इसमें बच्चों को पहले के 6 माह बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद अगले छह माह में विषय विशेष की शिक्षा दी जाएगी। इसमें 150 करीब कोर्स तैयार किए हैं। इसमें एआई से हेल्थ सेक्टर, एग्रीकल्चर, रोजगारमूलक कोर्स हैं। इस दौरान कई तरह की जानकारी भी दी जाएंगी। इस तरह आधुनिक सॉफ्टवेयर तैयार करने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Post