कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग सभी विभागीय योजनाओं में इस माह अंत तक शतप्रतिशत लक्ष्‍य पूर्ति सुनिश्चित करें- चंद्रा

Neemuch headlines September 8, 2025, 4:41 pm Technology

नीमच । पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी विभाग सभी विभागीय योजनाओं में इस माह अंत तक शतप्रतिशत लक्ष्‍यों की पूर्ति सुनिश्चित करें और हितग्राहियों को लाभांवित करें। पशुपालन विभाग, पशुओं के उपचार और टीकाकरण के कार्य में तेजी लाए और सभी उपचार योग्‍य पशुओं का उपचार सुनिश्चित करें।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी.समूह के सभी विभागों बैठक में विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की मासिक प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव सहित ए.पी.सी.समूह के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव सहित ए.पी.सी.समूह के सभी विभागों में अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे बैंक शाखाओं से सतत समन्‍वय व संवाद कर, विभागीय योजनाओं में बैंकों में प्रस्‍तुत प्रकरणों में स्‍वीकृति एवं हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण तत्‍परतापूर्वक करवाए।

बैठक में जिला केंद्रीय बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए गये, कि वे पशुपालन के.सी.सी.के सहकारी बैंक शाखाओं में लंबित सभी 7 हजार 700 प्रकरणों में इसी माह के.सी.सी.जारी करवाना सुनिश्चित करें। उपसंचालक पशुपालन को जिले में इस माह 20 हजार पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधानएवं सेक्‍स सोर्टेड सीमन का लक्ष्‍य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गये। बैठक में मत्‍स्‍य पालन, कृषि रबी फसल की तैयारी, रबी में उर्वरक की उपलब्‍धता, फसल बीमा योजना, नैनो, यूरिया का वितरण की भी समीक्षा की गई। कलेक्‍टर ने रबी में सहकारी बैंक को 40 हजार, विपणन संघ के 10 हजार एवं कृषि विभाग को 10 हजार इस तरह कुल 50 हजार नैनो यूरिया की बाटल वितरण का लक्ष्‍य प्रदान करते हुए इसी रबी सीजन में किसानों को नैनो, यूरिया की बाटल वितरित करने के निर्देश दिए।

Related Post