नीमच । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मार्गदर्शन में पर्यावरण शुद्धता का संदेश, घर घर विराजे माटी गणेश-सिद्ध गणेश की परिकल्पना को साकार करते हुए सोमवार को नूतन विद्यालय में घर घर विराजे माटी गणेश की परिकल्पना के साथ मिट्टी से इको फ्रेंडली मूर्ति बनाना सिखाने कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में मिट्टी की प्रतिमा बनाने संबंधित जानकारी दी गई। कार्यशाला में श्रीमती रचना गर्ग ने मिट्टी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होने कहा हमे पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक घर में मिट्टी के गणेश बनाकर इस गणेश चतुर्थी पूजा करना चाहिए तथा बाद में इस मिट्टी की मूर्ति को अपने घर के बगीचे तथा गमले में विसर्जित करके, पौधारोपण करना चाहिए। अगर हम मिट्टी के बने गणेश तथा अन्य मिट्टी से निर्मित सामान का उपयोग करेंगे, तो स्वरोजगार के अवसर ग्रामीणों को मिलेंगे जो, इस प्रकार के परम्परागत कार्यो रुप से जुडे़ हुये है।सभी विद्यार्थियों से प्रत्येक घर में मिट्टी की मूर्ति का ही पूजन करने का आग्रह किया गया। सभी से अपील की गई हैं, कि पर्यावरण संरक्षण के लिए माटी गणेश ही अपने घरों में एवं गणेश पांडालों में विराजमान करें।
इस मौके पर उपस्थित जनों को ''माटी गणेश सिद्ध गणेश'' की ई-शपथ भी दिलाई गई।