नीमच। आयुष्मान हितग्राही की सुविधा के लिये आयुष्मान चेट बाक्स का शुभारंभ आयुष्मान कार्ड एवं नि:शुल्क उपचार पाकर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद कर रहे है बुजुर्ग, यह बात सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय वर्चुअली कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिहं परिहार ने कही।
जबलपुर के मुख्य समारोह से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने प्रदेश के साथ ही जिले को विभिन्न सौगातें दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कहा , कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है इसी कड़ी में चरणबद्ध एवं योजनाबद्ध मध्य तरीके से प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही हैं। इसी कड़ी में श्योपुर एवं सिंगरौली के मेडिकल कॉलेज को लोकार्पित किया गया है तथा धार ,कटनी, पन्ना, बैतूल में पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप आधारित नवीन मेडिकल कालेज खोले जाने हेतु एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये गये हैं। इस अवसर पर अतिथियों ने आयुष्मान भारत अंतर्गत हितग्राहीयों के लिये व्हाट्सअप चैट बोर्ड ''आयुष्मान सखी'' का शुभांरभ भी किया। चैट बौर्ड के नम्बर 0755-2762582 पर कोई भी हितग्राही आयुष्मान योजना की जानकारी, पात्रता की जाचॅ, आयुष्मान वालेटॅ की जानकारी, संबद्ध अस्पतालो की सूची , आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की सुविधाओं के साथ ही अन्य सुविधाए भी प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा, कि जिला चिकित्सालय में निरंतर स्वास्थ्य सुविधओं का विकास एवं विस्तार हो रहा है।
गरीबों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में विधायक परिहार ने हितग्राही कमला देवी शर्मा ,शमीम बानो, मंगलकुमार गोराना, ललिता बाई को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना अन्र्तगत 70 प्लस से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन , श्रमिक कार्ड पात्रता एवं धरती आबा जनजाति उत्कर्ष ग्राम अभियान के तहत भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। श्री वैष्णव ने जिले में आयुष्मान कार्ड के शेष हितग्राहियों के कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत, विरेन्द्रकुमार सखलेचा मेडिकल कालेज के डीन डा.आदित्य बारेड, सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डॉ.भेरूलाल सिसोदिया, डा.संगीता भारती, डा.मनीष यादव, सर्वश्री मोहन सिंह राणावत, दारासिंह यादव, किशोर बैरागी, हेमंत हरित, मदन गुर्जर, मनीष चौरसिया, जीशान कुरैशी, लोकेश चांगल आदि उपस्थित थे।