गांव-गांव, घर-घर विराजेंगे माटी गणेश, सिद्ध गणेश

Neemuch headlines August 25, 2025, 4:22 pm Technology

नीमच । ''माटी गणेश, सिद्ध गणेश'' अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आव्हान पर जन अभियान परिषद द्वारा मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण गांवो की प्रस्फुटन समिति सदस्यों और नवांकुर सखियों को दिया जा रहा है। गांव-गांव, घर-घर माटी गणेश स्‍थापित हो, इसके लिए ग्रामीणों, महिलाओं और स्‍कूली बच्चों को माटी गणेश प्रतिमा बनाना सिखाई जा रही है। नीमच विकासखंड के ग्राम नेवड़, सरवानिया बोर, बड़ोली, ठिकरिया, सरजना, सरवानिया बोर सहित अन्‍य गांवों में माटी गणेश का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श वीरेंद्र सिह ने बताया, कि ग्राम नेवड़ में प्रस्‍फुटन समिति अध्यक्ष धीरज बैरागी, नवांकुर सखी चंदा बाई प्रजापति, कोकिला बैरागी, यशोदा प्रजापति ने प्रशिक्षण दिया, जिसमें 35 लोगों ने सहभागिता की और 35 माटी गणेश जी की प्रतिमा अपने हाथों से बनाई,जिन्हें गणेश चतुर्थी पर अपने घरों में स्थापित करेंगे। ग्राम सरजना में सचिव कमल पाटीदार द्वारा राधा कृष्ण मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा माटी के गणेश बनाए व मंदिर के पुजारी धीरज बैरागी ने मूर्ति बनाना सिखाया। इस कार्यक्रम में गोपाल पाटीदार,कन्हैयालाल खारोल और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम सरवानिया बोर में अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी ने गांव के बीच पीपल चौक पर बच्चों को मूर्ति बनाना सिखाया। इस कार्यक्रम में टीना बैरागी, कविता बैरागी प्रद्युम्न दास ने मूर्ति बनाना सिखाया। समिति अध्यक्ष नरेंद्र बैरागी, जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ने सभी के इन प्रयासों की सराहना की। उन्‍होने सभी से अपील कीहैं, कि पर्यावरण संरक्षण के लिए माटी गणेश ही अपने घरों में एवं गणेश पांडालों में विराजमान करें।उपस्थितजनों को ''माटी गणेश सिद्ध गणेश'' की ई-शपथ भी दिलाईगई।

Related Post