नीमच मॉडल करियर सेंटर, जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा शुक्रवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद के ग्राम सुवाखेडा में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मेले में राज्य से बाहर की एवं स्थानीय कंपनियों ने भाग लिया। इसमें एसबीआई लाइफ़, जेबी एंटरप्राइज, वीनस एंटरप्राइज, स्वीगी, वी एक्सप्रेस प्रा.लिमिटेड, सी.एस.सी.इंडिया प्रा.लिमिटेड जैसी 6 प्रतिष्ठित कंपनियॉं उपस्थित थी। इस मेले में स्वास्थ्य, हार्टिकल्चर, वेटनरी, उद्यमी जैसे विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। मेले में लगभग 225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और लगभग 118 उम्मीदवारों का प्राथमिक रूप से चयन किया गयाहैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद के प्राचार्य संजय विश्वकर्मा, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल कृंतन भट्ट, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद की सुश्री माधवी जाधव और आर.एस.चौहान, जिला रोजगार कार्यालय के दीपांशु कंठाली और शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद एवं आईटीआई डुंगलावदा के स्टाफ का विशेष योगदान रहाहैं।