Latest News

हर दिन वॉकिंग करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते? जानिए इसका स्मार्ट सॉल्यूशन

Neemuch headlines August 17, 2025, 11:04 am Technology

आज के समय में जब सबकुछ तेजी से बदल रहा है, हमारी जीवनशैली भी उतनी ही तेज़ हो गई है। भागदौड़, काम का दबाव, परिवार की जिम्मेदारियां और निजी समय की कमी के बीच सबसे ज़्यादा जो चीज नजरअंदाज होती है, वह है स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी फिजिकल एक्टिविटी। हम में से कई लोग चाहते हैं कि दिन की शुरुआत एक अच्छी वॉक से हो, लेकिन रोजाना वॉकिंग कर पाना उतना आसान नहीं होता जितना लगता है। कभी नींद पूरी नहीं होती, कभी ऑफिस का समय टाइट होता है, तो कभी सिर्फ "कल से पक्का शुरू करेंगे" वाला वादा रह जाता है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या वॉकिंग को वास्तव में अपनी रूटीन में शामिल किया जा सकता है? जवाब है, हां, बिलकुल किया जा सकता है, बस जरूरत है सही रणनीति और कुछ आसान, प्रैक्टिकल टिप्स की। चलिए जानते हैं कि कैसे आप वॉकिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं, बिना अपनी व्यस्त लाइफ को पूरी तरह बदले।

1. छोटे लक्ष्यों से शुरुआत करें:-

अगर आप सोचते हैं कि एकदम से 5 किलोमीटर रोज़ वॉक करना शुरू कर देंगे, तो शायद यह शुरुआत के लिए भारी हो सकता है। इसके बजाय छोटे और व्यावहारिक लक्ष्य तय करें, जैसे दिन में सिर्फ 10 मिनट टहलना। धीरे-धीरे इस समय को बढ़ाते जाएं। शुरुआत में अपने घर के आसपास या ऑफिस में ही थोड़ा-थोड़ा घूमना शुरू करें। पार्किंग से ऑफिस तक चलकर जाएं या लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करें।

2. वॉक को रूटीन से जोड़ें:-

रोज़ाना कोई भी आदत अपनाने के लिए उसका किसी तय काम के साथ जुड़ा होना ज़रूरी है। जैसे चाय पीने के बाद या डिनर के बाद 10 मिनट की वॉक को रूटीन बना लें। सुबह उठते ही वॉकिंग शूज़ सामने रखें। इससे आपको याद रहेगा कि वॉक करना है और मानसिक रूप से आप पहले से तैयार रहेंगे।

3. मोबाइल और गैजेट्स का उपयोग:-

मोबाइल और स्मार्टवॉच सिर्फ डिस्ट्रैक्शन के लिए नहीं, बल्कि मोटिवेशन का साधन भी बन सकते हैं। फिटनेस ट्रैकर, स्टेप काउंटर और वॉकिंग ऐप्स आपकी वॉक को रिकॉर्ड करते हैं और आगे बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं। "10,000 स्टेप्स" जैसी चुनौतियां लें और दिनभर के लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित रहें।

4. वॉक को सोशल बनाएं:-

अगर आप अकेले वॉक करना बोरिंग मानते हैं तो इसे किसी दोस्त, पड़ोसी या परिवार के सदस्य के साथ करें। आपस में बातचीत करते हुए वॉक करना आसान और मजेदार भी होता है। आप चाहें तो वॉकिंग ग्रुप्स से भी जुड़ सकते हैं, इससे सामाजिक मेलजोल भी बढ़ेगा और अनुशासन भी बना रहेगा।

5. सुबह नहीं तो शाम, लेकिन करें जरूर:-

बहुत से लोग सोचते हैं कि वॉकिंग सिर्फ सुबह की जा सकती है, लेकिन अगर आपकी सुबह बहुत व्यस्त है, तो वॉक को शाम के समय करें। दिन का कोई भी समय चुना जा सकता है जब आप थोड़े फ्री हों। डिनर के बाद हल्की वॉक आपके पाचन को बेहतर बनाती है और नींद भी अच्छी आती है।

6. वॉकिंग को बोरिंग न बनाएं:-

हर दिन एक ही रास्ते पर वॉक करना, बिना किसी बदलाव के, बोरिंग हो सकता है। कोशिश करें कि जगहें बदलते रहें, कभी म्यूज़िक के साथ वॉक करें, कभी पॉडकास्ट सुनते हुए। इससे आपका मन भी लगा रहेगा और वॉक आपकी दिनचर्या में बना रहेगा। हर हफ्ते एक दिन 'नेचर वॉक' प्लान करें, किसी पार्क या गार्डन में जाकर चलना मानसिक शांति के लिए भी अच्छा होता है।

7. अपने शरीर को सुनें, जबरदस्ती न करें:-

अगर कभी थकावट ज्यादा है या तबियत ठीक नहीं है, तो खुद पर ज़बरदस्ती न करें। शरीर को आराम देना भी जरूरी है। लेकिन इसके साथ ये भी ध्यान रखें कि "एक दिन का ब्रेक" पूरी आदत को ना बिगाड़ दे। हर हफ्ते कम से कम 5 दिन वॉक का लक्ष्य तय करें, इससे संतुलन बना रहेगा।

Related Post