नीमच। दिनांक 30.11.2025 (रविवार) को 33/11 केव्ही औद्योगिक ग्रिड का विद्युत प्रदाय चाधित रहेगा। सहायक यंत्री (शहर) द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.11.2025 (रविवार) को 33/11 के.वी. सब स्टेशन एवं 11 केवी लाईन मेन्टेनेंस कार्य होने के कारण 33/11 केव्ही औद्योगिक ग्रिड का विद्युत प्रदाय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बंद रहेगा। 33/11 केव्ही औद्योगिक ग्रिड बंद रहने से औद्योगिक क्षेत्र, जिला पंचायत, स्कीम नं. 36 ए. एचटी कनेक्शन संतोष ट्रेडर्स परफेक्ट वॉयर मेसर्स मंत्री ब्रदर्स कोर्ट परिसर मेडिकल कॉलेज आदि क्षेत्र प्रभावित होगें।
ठीक इसी प्रकार दिनांक 29.11.2025 को 33 केव्ही बस स्टेण्ड फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। जो प्रातः 08 से दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगा। 33 केव्ही बस स्टेण्ड फीडर बन्द रहने से नीमच सिटी, इन्द्रानगर, महू रोड, जवाहर नगर का कुछ इलाका, भाटखेड़ा, किर्ति नगर, रावण रूण्डी, हर्कियाखाल पम्पिंग हाउस, बघाना, हॉस्पीटल, एस पी ऑफिस, बीएसएनएल, सीआरपीएफ एंव रेलवे आदी क्षेत्र प्रभावित होगें। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढाया जा सक्ता है।