नीमच । एसडीएम मनासा श्रीमती किरण सिह आंजना ने बताया, कि मनासा उपखण्ड के ग्राम आमद में शुक्रवार को नुक्ती खाने से कुछ बच्चों के अस्वस्थ होने की सूचना मिली थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम आमद पहुचकर, बच्चों को तत्काल उपचार सहायता उपलब्ध कराई हैं। 5 बच्चों को कुकडेश्वर एवं 4 बच्चों को मनासा शासकीय अस्पताल में नि:शुल्क उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। एसडीएम ने खाद्य सुरक्षा की टीम को आमद भेजकर खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रहित करवाए है। साथ ही कुकडेश्वर एवं मनासा अस्पताल पहुच कर बच्चों की उपचार सुविधा का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया, कि अब अस्वस्थ सभी 9 बच्चें पूरी तरह से स्वस्थ हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्राम आमद भेजकर तत्काल बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अब उपचार के बाद सभी बच्चें स्वस्थ हैं।