कलेक्टर एवं एस.पी.ने दी स्‍वतंत्रता दिवस पर बधाई।

Neemuch headlines August 14, 2025, 5:17 pm Technology

नीमच। स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर हिमान्‍शु चंद्रा तथा जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिले के सभी नागरिकों को शुभकांमनाए देते हए कहा, कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम एंव भाईचारे की भावना के साथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। अधिकारी व्‍दय ने जिले के जन-प्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियो गणमान्‍य नागरिकों और आमजनों को 15 अगस्‍त 2025 स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए,उनके सुखी समृद्ध जीवन की कामना की है। कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने सभी से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्‍वज फहराने की अपील भी की है।

Related Post