जनसुनवाई में बघाना की बालिका अशरीन को उपचार के लिए मिली 10 हजार रूपये की तात्‍कालिक आर्थिक सहायता

Neemuch headlines August 12, 2025, 3:29 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में बघाना निवासी बालिका अशरीन के के एक माह के उपचार का खर्च 10 हजार रूपये तत्‍कालिक आर्थिक सहायता के रूप में रेडक्रास से दिलाया है। साथ ही इस बालिका के सम्‍पूर्ण इलाज के लिए मुख्‍यमंत्री सहायता कोष से उपचार सहायता का प्रकरण तैयार कर भेजने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच को दिए हैं।

बघाना निवसी शहीदा पति अब्‍दुल हमीद ने जनसुनवाई में कलेक्‍टर से भेट कर अपनी पुत्री अशरीन के महंगे इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। अशरीन को निजी अस्‍पताल में 720 रूपये प्रति इंजेक्‍शन के मान से प्रतिदिन एक-एक इंजेक्‍शन लगता है। इसका खर्च वहन करने में बालिका के माता-पिता ने असमर्थता जताते हुए मदद का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर द्वारा बालिका के एक माह के उपचार का खर्च 10 हजार रूपये तत्‍काल रेडक्रास से प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्‍यमंत्री सहायता कोष से बालिका को उपचार सहायता प्रदान करने का प्रकरण तैयार कर, भिजवाने के निर्देश भी उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच को दिए है। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 75 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, एसडीएम संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वेसहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में अमरपुरा के ईश्‍वरलाल, जाट के ललीत, भगवानपुरा के अजय कुमार, सरवानिया बोर के विक्रमसिह, गोविंदसिह, कुकडेश्‍वर के ओमप्रकाश, केलूखेड़ा के बालुराम, नीमच सिटी के अनुपसिह गेहलोत, अम्‍बेडकर कॉलोनी नीमच की गंगाबाई, नीमच के मोनल जैन, जीरन के देवीलाल, बोरखेड़ी के रामलाल, भाटखेड़ी की सागरबाई, डसानी के घीसालालने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। इसी तरह बांसखेड़ी की गुड्डी बाई, खजुरी की रूपलक्ष्‍मी, सगरग्राम के अवेश, कमलकुमार, आलोरी के महेन्‍द्रकुमार, कानका के बाबूलाल, कुम्‍हारा गली नीमच के सलीम खानने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने प्राप्‍त आवेदनों पर समय सीमा में संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Post