Latest News

आजादी के तरानों से गूंज उठा नीमच शहर जिला पुलिस ने नीमच में निकाली वृहद तिरंगा वाहन रैली

Neemuch headlines August 12, 2025, 3:26 pm Technology

नीमच । हर घर तिरंगा अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया की उपस्थिति में शासकीय उत्कृष्ट क्रमांक 2 स्कूल नीमच से मंगलवार को वृहद तिरंगा वाहन रैली आयोजित की गई। इस रैली मेंपुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने वाहन पर सवार होकर रैली के साथ नीमच शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया। इस वाहन रैली में नीमच के बैंड द्वारा प्रस्तुत आजादी के तरानों और देशभक्ति के गीतों से नीमच शहर गूंज उठा। तिरंगा वाहन रैली शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 नीमच से प्रारंभ होकर फवारा चौक, कमल चौक, टैगोर मार्ग, भारत माता चौराहा, पुस्‍तक बाजार, घण्‍टा घर, ना बाजार,होते हुए बारादरीएवं शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 नीमच पर आकर रैली का समापन हुआ। इस मौके पर नीमच केरक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह, सूबेदार सुश्री सोनू बडगुर्जर थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी, पुलिस जवानों, शौर्या दल, एन.सी.सी. केडेट्स एवं बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related Post