Latest News

पत्रकार की छवि धूमिल करने का प्रयास - बड़ी संख्या में पत्रकारों ने एकजुट होकर निखिल सोनी के समर्थन में थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

निखिल सोनी July 11, 2025, 5:46 pm Technology

पिपलियामंडी। जनहित के मुद्दों पर मुखर रहने वाले नीमच हेडलाइंस के जिला संवाददाता निखिल सोनी ने उनकी छवि को सोशल मीडिया पर धूमिल करने के प्रयासों को लेकर पिपलियामंडी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत के साथ ज्ञापन सोपा गया। आपको बता दे कि IPRA INDIA कंपनी के संचालनक एवं उनकी पहचान की एक instragraam ID jena patidar ने पत्रकार निखिल सोनी सहित पत्रकार बिरादरी पर आरोप लगाए। जिससे आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में मल्हारगढ़ और पिपलिया मंडी के पत्रकार एक जूट होकर पिपलिया मंडी थाने पर पहुंचे और एक शिकायती ज्ञापन सोपा। उन्होंने मामले में आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की मांग की है। जानकारी अनुसार निखिल सोनी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उन्होंने हाल ही में EPRA INDIA कंपनी की संदिग्ध उपहार योजना पर खबरें प्रकाशित की थीं, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कंपनी के संचालक सतीश पाटीदार (निवासी ग्राम सौम्या, थाना नारायणगढ़) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। इससे बौखलाए आरोपी द्वारा अब सोशल मीडिया पर निखिल सोनी के खिलाफ फर्जी व मानहानिकारक पोस्ट डाली जा रही हैं। निखिल सोनी के अनुसार, Instagram ID – jena patidar से उनकी Facebook ID – पत्रकार निखिल सोनी के स्क्रीनशॉट साझा कर उन्हें "फर्जी पत्रकार" बताते हुए धार्मिक आयोजनों में बाधा डालने और गोलियां चलवाने जैसे गंभीर, निराधार और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि उनकी पत्रकारिता की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे नीमच हेडलाइंस के अधिकृत प्रतिनिधि हैं और उनके पास संस्था का प्रेस लेटर एवं PRO नियुक्ति पत्र भी मौजूद है, जिसे वे पूर्व में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी प्रस्तुत कर चुके हैं। पत्रकार निखिल सोनी ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले के विरुद्ध आईटी एक्ट व मानहानि की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाए।

Related Post