Latest News

गुरु हमें जीवन का सत्मार्ग दिखाते है - घनश्याम पुरोहित शा.मा.वि. जावी में गुरुपूर्णिमा महोत्सव संपन्न

Neemuch headlines July 11, 2025, 7:51 am Technology

जावी। जीवन को सही अर्थ में कैसे जिया जाएं और हमें सत्मार्ग कैसे मिलें इसकी प्रेरणा हमें गुरु देते है सही अर्थों में जीवन की क्या परिभाषा होती है वह हमें गुरु ही बताते है एक बालक की प्रथम गुरु मां होती है माँ अपने बच्चे को जीवन जीने की कला सिखाती है और एक गुरु हमें जीवन में कैसे कामयाब होना है उस मार्ग की प्रेरणा देते है। उक्त विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय जावी में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक घनश्याम पुरोहित ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में जनशिक्षा केंद्र जावी के जनशिक्षक राजूलाल पाटीदार ने सम्बोधित करते हुए बच्चों को गुरुपूर्णिमा की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्यामलाल धनगर, संस्था प्रधान बी. एल. मानावत मंचासीन थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शिक्षिका श्रीमती रानू मेड़तवाल ने किया और आभार शिक्षिका श्रीमती प्रेमलता सूर्यवंशी ने माना।

Related Post