गुरु पूर्णिमा पर्व पर हुआ कथा का विश्राम, महाआरती में पहुंचे हजारों महिला पुरुष

गोपालदास बैरागी July 10, 2025, 7:02 pm Technology

कुकड़ेश्वर। ग्राम पंचायत कुंडालिया के गांव चिकली व गुजरत व भागल के बीच पहाड़ी पर विराजित माँ बामनिया के आगमन में विगत 8 जुलाई से नानीबाई का मायरा की संगीतमय कथा का प्रसारण सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कथावचक पंडित बलराम शास्त्री के मुखारविंद से व्यासपीठ के माध्यम से हो रहा था। 10 जुलाई को सुबह 10 बजे से संगीतमय कथा प्रारम्भ हुई व दोपहर 2 बजे तक चली। माँ जगदम्बा के स्वरूप में कन्या पूजन किया गया व महाआरती हुई। महाआरती में बीजेपी जिला महामंत्री राजेश लढा, जिला मंत्री केजी पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष पोरवाल, सरपंच बंशीलाल गुर्जर, महेश बाजेरिया, संजय आचार्य, कैलाश राठौर, संजय मुजावदिया, सुरेश मालवीय टीबी, डॉ. रामु कछावा, प्रेमदास बैरागी, विष्णु पाटीदार, तुलसीराम पाटीदार, प्रताप सिंह पंवार, प्रकाश दानगढ़, चंद्रप्रकाश पाटीदार, मुकेश पाटीदार सहित कईं जनप्रतिनिधि आरती में उपस्थित रहे। माँ बामनिया के आंगन में व्यस्था को लेकर मनीष पोरवाल ने जिला पंचायत सदस्य निधि से 50 हजार रूपये की घोषणा की। साथ ही गुरु पूर्णिमा पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित हजारों महिलाओं ने गुरु पंडित बलराम शास्त्री के चरण वंदन किये। कार्यक्रम पश्चात भोजन का भंडारा आयोजित हुआ। इस भव्य व ऐतिहासिक आयोजन में कुंडालिया, चिकली, गुजरत, भागल व मनोटी सहित क्षेत्रीय जन का अपार सहयोग रहा।

Related Post