शासकीय महाविद्यालय जीरन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया जतिन को मिला प्रथम पुरस्कार।

विनोद सांवला July 10, 2025, 6:47 pm Technology

जीरन। गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताए जीरन के शासकीय महाविद्यालय में मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव । भक्ति, ज्ञान और परंपरा से ओतप्रोत एक अद्भुत आयोजन हुआ। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हुई मुख्य अतिथि जगदीश शर्मा (समाजसेवी, ग्राम कुचड़ोद) एवं प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को कुमकुम, अक्षत, तिलक और पुष्पगुच्छ अर्पित कर अपना सम्मान और श्रद्धा अर्पित की। मुख्य वक्ता द्वारा गुरु-शिष्य परंपरा विषय पर प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने भारतीय संस्कृति में गुरु की भूमिका, संस्कारों की परंपरा, और राष्ट्रनिर्माण में शिक्षकों के योगदान को विस्तार से समझाया। प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत ने विद्यार्थियों और NSS स्वयंसेवकों को श्रेष्ठ आचरण और जीवन मूल्यों के लिए प्रेरित किया। भाषण प्रतियोगिता और विजेता" गुरु-शिष्य परंपरा" विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम स्थान जतिन जैन (B.Com प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान - भगवती (B.A. प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान निखिल कुमावत । इन सभी विजेताओं को किया गया सम्मानित और पुरस्कार वितरित। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ को दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन किया राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनीश मिश्र ने और आभार प्रदर्शन किया प्रो. आशीष कुमार सोनी ने। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ। गुरु वही जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए, जो किताब से ज़्यादा ज़िंदगी पढ़ना सिखाए। ऐसे ही भावों से ओतप्रोत रहा शासकीय महाविद्यालय जीरन का गुरु पूर्णिमा समारोह।

Related Post