Latest News

क्षेत्र में 42 व हनुमान चालीसा पाठ संपन्न बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया भाग

विनय मालपानी July 9, 2025, 8:54 pm Technology

मनासा। पवित्र श्रावण मास से प्रारंभ होकर दीपावली तक चलने वाले सनातन धर्म के उत्सवो को पूरे उत्साह व सामाजिक समरसता के साथ मनाने के संकल्प के साथ 42वां श्रीहनुमान चालीसा पाठ श्रीराम मंदिर पर हजारो की संख्या में उपस्थित सनातन परिवारो के व्दारा सम्पन्न हुआ। अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के युवा, ओजस्वी वक्ता, राम राष्ट्र के प्रबल उद्घोषक संत श्रीचेतनरामजी (उदयपुर) की प्रेरणा से धर्म, संस्कार, समन्वय की नगरी में श्रीहनुमान चालीसा सामुहिक पाठ के माध्यम से सनातन समाज को एकसूत्र में बांधने के प्रयास में यह 42 वां पाठ श्री पंजाबी समाज व श्री मदनलाल किशोरीलाल बांगा परिवार के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। प्रारंभ में लाभार्थी परिवार के मोहनलाल बांगा,लक्ष्मण बांगा,सतीश बांगा ने पंजाबी समाज के प्रीतम बांगा(अध्यक्ष),महेन्द्र छाबड़ा राम गुलाटी,अर्जुन पंजाबी,राजेन्द्र गुलाटी,अशोक गुलाटी,प्रकाश गुलाटी,भीम सहगल,लवकुश दुआ ,संजय छाबड़ा,अनिल वधवा(बंटा)आदि के साथ श्रीहनुमान जी की पूजा कर दीप प्रज्वलित कर सत्संग का आरंभ किया।हरिश ग्रोवर ने मधुर भजनो की प्रस्तुति दी। सनातन सत्संग मंडल की ओर से विराट आयोजन के लिये पंजाबी समाज एवं बांगा परिवार का आभार व्यक्त किया गया।पंजाबी समाज के राजेन्द्र गुलाटी ने भव्य समागम के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। सनातन सत्संग मण्डल व्दारा आगामी 43वां सामुहिक पाठ 15जुलाय रात्रि 8-30बजे श्री सोमनाथ महादेव मंदिर रामपुरा रोड पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया।

Related Post