नीमच। इंटर बटालियन तैराकी प्रतियोगिता सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में नीमच निवासी दिव्या अशोक सोनी बॉर्डर सियुरिटी फोर्स बंगाल बॉर्डर पर देश की सेवा के साथ तैराकी में भी नीमच को गौरवान्वित कर रही है। वॉटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य दिव्या 2021 में भर्ती हुई तब से अब तक वह तैराकी टीम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं।
इस साल भी दिव्या ने सिलीगुड़ी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड मैडल के साथ टीम को ओवर आल चेम्पियनशिप अवार्ड से सुसज्जित कराया । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब, ना पा स्टाफ, पूल कोच आयुष गॉड , सुधा सोलंकी , नीलेश घावरी , समीर सिंह सिद्धांत , शुभम स्वर्णकार , अभिषेक अहिर और रोहित अहिर ने दिव्या को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।