नीमच। गौ प्रसादम परिवार के सेवा प्रकल्प अंतर्गत देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री हरि गौशाला गिरदौड़ा पर गोमाता को हरी घास जिमाकर गौसेवा की गई। गौ सेवा के पश्चात श्री पंचमुखी बालाजी दरबार कानाखेडा पर गौ प्रसादम परिवार तथा ज्योतिष एवं कर्मकांडीय मानव सेवा परिषद नीमच के संयुक्त तत्वावधान में छायादार व नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका निमित्त औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पौधे गौ प्रसादम परिवार के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र पोरवाल नीमच द्वारा संस्था को भेंट किए जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति दोनों संस्थाओं में जागरूकता का संचार हुआ। गौसेवा और मानव सेवा के प्रकल्पों में दोनों संस्थाएं हमेशा सक्रियता से कार्य कर रही है। गौसेवा और पौधारोपण में पं. परसराम शर्मा, पं. भागीरथ शर्मा, सत्यनारायण शर्मा (एसआई साहब), दिनेश शर्मा ग्लास वाले, फूलचंद धाकड़, धर्मेंद्र पोरवाल, दिनेश नागदा, महेश नागदा, दशरथ शर्मा, कन्हैयालाल नागदा, ओमप्रकाश पुरोहित, महेश पुरोहित तथा ग्राम कानाखेड़ा के परिजन एवं श्री राधाकृष्ण गौसेवा समिति पिपलिया मंडी के सक्रिय गौभक्त वासुदेव धनोतिया अध्यापक लिंबावास, श्रीमती श्यामादेवी चिमनलाल नागदा कानाखेड़ा, शोभाराम मारसाब मालखेड़ा, प्रहलाद व्यास नयागांव, संजय धनगर कनावटी, गिरदोडा गौशाला संचालक दीपसिंह दरबार, फुलचंद धाकड़ मालखेड़ा सहित गौ प्रसादम परिवार तथा ज्योतिष एवं कर्मकांडीय मानव सेवा परिषद नीमच के सदस्यगण उपस्थित रहें।
उक्त जानकारी गौ प्रसादम परिवार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप पाटीदार जावी ने दी।