Latest News

जीरन के पास गांव में खेत पर गए किसान की रहस्यमय तरीके से मौत

दुर्गाशंकर लाला भट्ट July 8, 2025, 2:11 pm Technology

जीरन। जीरन थाना अंतर्गत आने वाले अघोरिया गांव में आज सुबह खेत में काम कर रहे एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार अघोरिया निवासी 53 वर्षीय वजेराम पिता भेराजी मीणा सुबह अपने खेत पर बोई गई प्याज की फसल को पानी पिलाने गया खेत पर जाने के बाद अचानक उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद परिजनों द्बारा उनको जीरन सरकारी उप स्वास्थ केंद्र जीरन ले जाया गया वहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण कर वजेराम को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ शव परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post