बिसलवास खुर्द स्थित तालाब/तलाई पर कुछ ग्राम वासियों ने किया अवैध अतिक्रमण जनसुनवाई में आया मामला

Neemuch headlines July 8, 2025, 1:12 pm Technology

नीमच। नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसलवास खुर्द में वर्षों पुराना तालाब स्थित है। उक्त तालाब में कुछ ग्रामवासियों द्वारा मुरहम डाल कर तालाब को भरने का प्रयास किया गया जिस पर ग्राम सरपंच एवं सचिव द्वारा उन्हे ऐसा करने से रोका गया। उनके द्वारा गामवासियों को समझाया गया कि तालाब को बंद करने से कोई लाभ नही होगा अपितु गर्मीयों में भूजल स्तर को बनाये रखने एवं पशु पक्षियों के पीने के लिये तालाब का उपयोग होता है एवं प्राकृतिक उद्देश्यों हेतु होता आया है। ग्रामवासियों द्वारा अड़ियल तरीके से तालाब पर मुरहम बिछाकर उसे ढंक दिया गया है। ग्रामवासियों की मंशा तालाब की जगह डोम बनाने की है। वे इस बात की जिद करके सरपंच व सचिव को परेशान कर दबाव बना रहे है। इसी मामले को लेकर जनहित में ग्राम बिसलवास खुर्द से सुश्री ममता नागदा पिता कैलाश चंद्र नागदा ने आज जनसुनवाई में आकर एक शिकायती आवेदन जिला कलेक्टर के समक्ष दिया उन्होंने जनहित में इस मामले को गंभीरता से रखते हुए बताया कि तालाब विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बनाए जाते हैं जिससे पशु पक्षियों और जानवरों को गर्मी में राहत मिलती है। शासन और प्रशासन द्वारा एक और जलस्तर बढ़ने के लिए तालाब खुदवाए जा रहे हैं ऐसे में कुछ ग्रामवासी अपना निजी लाभ रखते हुए बने हुए तालाब को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। ओर उक्त तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रहे है। प्रशासन को इस मामले में गंभीर कार्यवाही करते हुए ऐसे लोगों को खिलाफ कार्य करते हुए तालाब को बचाने की पहल करनी चाहिए। सर्व समाज के हित हेतु सार्वजनिक डोम के लिये भूमि सर्वे नम्बर 346 शासकीय भूमि नौयत पहाड है जो कि शाला से लगी भूमि है। या अन्य शासकीय भूमि पर डोम का निर्माण किया जावें। शिकायत कर्ता ने आवेदन में बताया कि भूमि सर्वे नम्बर 442 रकबा 0.450 हे. भूमि पुरानी तलाई की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जावें।

Related Post