पिपलिया मंडी. नगर में मुहर्रम के मौके पर जुलूस निकलने के तुरंत बाद नगर परिषद पिपलिया मंडी ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए त्वरित सफाई अभियान चलाया। जुलूस समाप्त होते ही नगर परिषद के सूबेदारों और दर्जनभर से अधिक कर्मचारियों ने मुख्य मार्गों पर सफाई कार्य शुरू कर दिया।
विशेष बात यह रही कि स्वच्छता अभियान की खुद नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) प्रवीण सेन ने देर रात तक मौके पर मौजूद रहकर निगरानी की। अधिकारीगण भी उनके साथ उपस्थित रहे और पूरे मार्ग की सफाई सुनिश्चित की। नगर परिषद की इस तत्परता और सक्रियता से नगरवासियों में संतोष और सराहना का माहौल रहा। लोगों ने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल नगर स्वच्छ रहता है, बल्कि प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ता है। नगर परिषद का यह स्वच्छता अभियान उदाहरण है कि यदि इच्छाशक्ति और समर्पण हो तो किसी भी आयोजन के बाद भी नगर की सुंदरता और स्वच्छता को तुरंत बहाल किया जा सकता है।