रोटरी क्लब मनासा का केरियर गाइडेंस सेमिनार संम्पन्न

Neemuch headlines July 6, 2025, 4:11 pm Technology

मनासा। दिनांक 5 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब मनासा के सौजन्य से कैरियर गाइडेंस शिविर संपन्न हुआ। कैरियर गाइडेंस में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिरुद्ध माधव मारु, नगर परिषद् मनासा अध्यक्ष तिवारी व मार्गदर्शन के रूप में युवाम संचालक व पूर्व विधायक पारसजी सकलेचा, जय नारायण जी पाटीदार, स्वर्णिम बसेर और राजीव नागदा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी.एल. जावरिया, नीमच रोटरी मंडल के रीजनल कोऑर्डिनेटर आशीष जी गर्ग, रोटरी क्लब मनासा परिवार के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कैरियर गाइडेंस शिविर का आरंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा, रामनाथ मारू सरस्वती शिशु मंदिर मनासा, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल मनासा, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा व अन्य संस्थाओं के 250 छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया। रोटरी क्लब मनासा के अध्यक्ष निरंजन बसेर द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया साथ ही रोटरी के मुख्य उद्देश्यों से अवगत किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, मार्गदर्शकों, पत्रकारों, छात्रों, उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। रोटरी क्लब मनासा द्वारा पिछले वर्ष किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष 2024-24 अनीश मलिक द्वारा प्राप्त "मैजिक मेकर अवार्ड" 2024-25 के सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वर्तमान रीजनल कोऑर्डिनेटर आशीष जी गर्ग व सभी अतिथियों द्वारा मनासा क्लब को सम्मानित किया गया।

माध्यमिक शिक्षा मंडल वर्ष 2025 की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली तनीषा पाटीदार को भी प्रतिभा सम्मान से पुरस्कृत किया गया।अजय तिवारी द्वारा कहानी के माध्यम से बच्चों को जागरूक रहने के बारे में बताया गया। साथ ही आपने भविष्य को संवारने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार है बताया गया। माननीय विधायक महोदय अनिरुद्ध माधव जी मारु द्वारा बच्चों को आत्मावलोकन करने तथा अपने खुद से बात करने के बारे में प्रेरित किया। अपने विषय चयन में भी साथी के साथ विशेष चयन करने को ना करते हुए अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार विशेष चयन करना चाहिए बताया गया। आप खुद अपने से बातचीत करते रहे, केवल मार्गदर्शन आपको सही दिशा दे सकता है परंतु सुधार आपके द्वारा ही संभव है। आपने बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों को मार्गदर्शन दिया। साथ ही बच्चों ने संवाद के माध्यम से अपनी बात रखी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल जावरिया जी ने शासन की शिक्षा योजनाओं के बारे में बताते हुए बच्चों को सही विषय चुनकर अध्ययन करने के बारे में मार्गदर्शन दिया । युवाओं की धड़कन युवाम संचालक एवं रतलाम के पूर्व विधायक पारस दादा सकलेचा जी ने छात्रों को अपने संवाद के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने के बारे में मार्गदर्शन दिया। आपने बताया कि आत्मविश्वास किसी मेडिकल पर मिलने वाली वस्तु नहीं है अपितु स्वयं अर्जित करने का क्षेत्र है। मतलब आप आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य निर्धारण कर अध्ययन करेंगें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रेष्ठ मित्र का चयन करें वरना वही आपका बाधक बन सकता है। अच्छे दोस्तों से दोस्ती करने की सलाह दी । क्योंकि दोस्त ही सबसे बड़ा शत्रु व मित्र होता है। अर्थात दोस्त जानकर बनाएं। विदेशों में इन्दौर से सी ए के रुप में सेवा दे रहे स्वर्णिम बसेर जी ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए बताया है कि आज के समय में तकनीकी शिक्षा से अपडेट रहना बहुत ही आवश्यक है

क्योंकि मोबाइल पर ए आई ,जेमीनी जैसे ऐप है जो आपको काफी अपडेट कर सकते हैं। विषय चाहे कोई सा भी ले परंतु तकनीकी से जरूर अवगत रहेगें तो आपकी सफलता निश्चित है। जयनारायण पाटीदार इंदौर से उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों को संवाद के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को पढ़ने और सीखने में उदाहरण के माध्यम से भेद बताए जो बहुत ही सराहनीय रहे। पढ़ने के बाद हम बोल सकते हैं परंतु सीखने के बाद हम कभी नहीं भूल सकते हैं इसलिए आपको पढ़ने के साथ-साथ सीखना आवश्यक है। मार्गदर्शक राजीव नागदा द्वारा छात्रों को बहुत ही रोचक तरीके से तकनीकी शिक्षा व मेडिकल शिक्षा व उनसे प्राप्त होने वाले रोजगार के बारे में बताया गया। व्यापारी संघ मनासा द्वारा भी पारस दादा सकलेचा का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रोटरी आर सी सी चेयरमैन सुरेश पाटीदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों, का मार्गदर्शकों का, छात्रों का, उपस्थित शिक्षकों का, पत्रकारों का आभार रोटरी क्लब मनासा सचिव नरेश वधवा द्वारा माना गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मनासा परिवार के सभी रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post