Latest News

मंदसौर ब्रेकिंग - एसपी कार्यालय के बाहर करणी सेना का धरना, पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी

निखिल सोनी July 5, 2025, 12:29 pm Technology

मंदसौर। फर्जी मुकदमों के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज मंदसौर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के कुछ ही समय में धरना स्थल पर पहुंचने की संभावना है। धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने "एसपी होश में आओ – होश में आओ", "पुलिस मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। पूरे घटनाक्रम को देखते हुए एसपी कार्यालय के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है। वहीं करणी सेना के नेताओं का कहना है कि जब तक फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Related Post