चीताखेड़ा। आगामी दिवस में धार्मिक त्यौहारों को शांति एवं सदभाव के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने की परम्परा कायम रहे इस हेतु पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा में मंगलवार शाम को शांति समिति की बैठक जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया की सानिध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया ने निर्देश दिए कि उक्त त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, गांव के मुख्य मार्गों पर साफ़ सफाई, गढ्ढों की मरम्मत व मुहर्रम डालकर गड्ढों की भराई, स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य ग्राम पंचायत प्राथमिकता से करवाए, और खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करवाएं। बैठक में ग्राम पंचायत एवं विद्युत मंडल अधिकारी को निर्देश दिए की वे गांव की गलियों का संयुक्त रूप से भ्रमण कर, विद्युत आपूर्ति ,विद्युत कनेक्शन व विद्युत सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को भली भांति देख ले। कहा कि विद्युत केबल व टेलीफोन के नीचे लटक रहे तारों को दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए हैं। चौकी प्रभारी श्री सिसौदिया ने कहा कि मोहर्रम ताजिया, सावन माह में कांवड़ यात्रा,रक्षाबंधन, गणपति उत्सव आदि त्योहारों पर आयोजन स्थलों पर उपस्थिति अवश्य रहे और शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित आयोजन में सहयोग करें। मोहर्रम (ताजिया) जलसा व अखाड़े का समय सीमा का पालन करवाकर अनुमति का भी पालन करें। सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक फोटो वीडियो संदेश या सामग्री शेयर अथवा फॉरवर्ड ना करें और बगैर पुष्टि के कोई संदेश प्रसारित न करें। मौके पर चौकी पर तैनात सभी पुलिस जवान आरक्षक रवि पाटीदार, आरक्षक अशोक पाटीदार,आरक्षक अशोक चंद्रावत, सैनिक विनोद धनगर मुख्य रूप से मुस्तैद थे। वहीं अंजुमन कमेटी सदर जहूर शेख, अखाड़े के उस्ताद रजाक शेख, अंजुमन कमेटी सेकेट्री सलीम मंसूरी, उप-सरपंच विकास प्रजापत, धीरज गोराणा, नागेश्वर जावरिया, कादर शाह, दिनेश दायमा, संदीप जैन, रहीमुद्धिन शेख, फिरोज मंसूरी सहित गांव के गणमान्यजन एवं शांति समिति के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे। मोहर्रम ताजिया पर्व पर कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित धारदार हथियार का उपयोग नहीं करें। उपस्थित मुस्लिम कोम के वरिष्ठ जनों से निकलने वाले मोहर्रम ताजिया जुलूस के मार्ग (रुठ) की जानकारी ली। उपस्थित शांति समिति के सदस्यों व प्रबुद्ध जनों से चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया ने आगामी सभी त्योहार प्रेम भाईचारे की भावना के साथ मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जाने का अनुरोध किया। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।