पिपलिया मंडी । मुस्लिम समाज के पवित्र पर्व मोहर्रम को लेकर मंगलवार को पिपलियामंडी पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज के प्रमुख सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मल्हारगढ़ रविन्द्र परमार ने की। इस दौरान मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, नगर परिषद सीएमओ प्रवीण सेन, चौकी प्रभारी धर्मेश यादव सहित राजस्व, पुलिस व नगर परिषद के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस के मार्ग, समय, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, मेडिकल इमरजेंसी और ट्रैफिक कंट्रोल जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने समाजजनों से अपील की कि वे पर्व को आपसी भाईचारे, शांति और परंपरागत तरीके से मनाएं। एसडीएम रविन्द्र परमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा, लेकिन कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं एसडीओपी सोलंकी ने कहा कि जुलूस मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी प्रकार की अफवाह या अव्यवस्था ना फैले। चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि समाजजनों से बातचीत कर जुलूस मार्ग को अंतिम रूप दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा। नगर परिषद सीएमओ ने साफ-सफाई व रोशनी की पूरी व्यवस्था समय पर करने का आश्वासन दिया। मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मोहर्रम एक श्रद्धा और शौर्य का पर्व है, जिसे वर्षों से शांति और सद्भावना के साथ मनाया जाता रहा है।
बैठक में नगर के मौलाना, समाजसेवी, पार्षदगण, पत्रकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शांति समिति की यह बैठक आपसी संवाद और सहयोग का सकारात्मक उदाहरण बनी, जिसमें प्रशासन और समाज ने मिलकर एक शांतिपूर्ण और व्यवस्थित आयोजन की रूपरेखा तय की।