Latest News

नगर परिषद जल प्रभारी कैलाश टांक के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

प्रदीप जैन। July 1, 2025, 6:37 am Technology

सिंगोली। नगर परिषद सिंगोली में जल प्रभारी के पद पर कार्यरत कैलाश टांक की 36 वर्ष की सेवा पुर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर नगर परिषद जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारीयों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर उनका तिलक,साफा,माला, शाल,श्रीफल ,गिफ्ट भेट कर भावभीनी विदाई दी गई कैलाश टांक ने पुर्व विधायक दुलीचंद जैन के 1983 के सरपंच कार्यकाल से अस्थायी कर्मचारी के रूप में 10 रुपये मासिक वेतन से जल विभाग में अपनी सेवा शुरू कर 1989 से स्थाई कर्मचारी के पद पर काबीज हो जल व्यवस्था को 36 वर्ष से सुचारू प्रदान कर नगर में अपनी सेवा प्रदान कि मंचासीन जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त कर उनके उज्वल भविष्य कि कामना की व उनके कार्य अनुभव को साझा किया सम्मान समारोह दोपहर 2 बजे आयोजित किया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,पुर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष हरिश शर्मा,सीएमओ अंकित मांझी,पार्षद सुनील सोनी,कमल शर्मा जीवन बलाई,राजेश भण्डारी एवं सभी कर्मचारियों व बाहर से पधारे परिजनो द्वारा बारी बारी सम्मान किया तत्पश्चात नगर परिषद से ही ढोल व बैण्ड बाजो के साथ उन्हें घर तक ससम्मान ले जाया गया रास्ते में उनकी सेवा से प्रभावित हो पुर्व विधायक दुलीचंद जैन ने अपने घर के बाहर मुह मिठा करा साफा शाल भेट कर अभिनन्दन किया,पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष शोभागमल नागोरी, अध्यक्षा सुनीता राजकुमार मेहता द्वारा साल श्रीफल भेट कर सम्मान किया व पुराना बस स्टेण्ड पर कन्हैयालाल जंगम ने स्वागत अभिनन्दन कर सभी को मिठाई वितरण किया इसी तरह साफा,माला,शाल , श्रीफल भेट कर नगरवासियों ने जगह जगह उनका अभिनन्दन किया कैलाश टांक ने अपनी सेवा से आमजन नगरवासियों में अपनी कार्यशैली व्यवहार से सबका दिल जीता है उनकी सेवा सदैव नगरवासियों के दिलो में चिरस्थायी बनी रहेगी उनकी सेवानिवृत्त होने से हर कोई भावुक नजर आया व भावभीनी नम आँखों से उन्हें विदाई दी!

Related Post