Latest News

सिंगोली नगर परिषद में जल प्रभारी कैलाश टांक हुए सेवा निवृत्त, 36 वर्ष की सेवा पुर्ण होने पर सोमवार को होगा विदाई समारोह

प्रदीप जैन June 30, 2025, 6:37 am Technology

सिंगोली। नगर परिषद सिंगोली में पुर्व विधायक दुलीचंद जैन के 1983 के सरपंच कार्यकाल से अस्थायी कर्मचारी के रूप में 10 रुपये मासिक वेतन से जल विभाग में अपनी सेवा शुरू कर 1989 से स्थाई कर्मचारी के पद पर काबीज हो जल व्यवस्था को 36 वर्ष से सुचारू प्रदान कर नगर में अपनी सेवा प्रदान करने वाले जल प्रभारी कैलाश टांक 30 जून को होगे सेव निवृत्त। टांक की नगर परिषद सिंगोली मे सराहनीय सेवा के लिए सोमवार को परिषद द्वारा विदाई समारोह दोपहर 1 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान कर विदाई दी जायेगी व नगर परिषद से ही जुलुस के साथ उन्हें घर तक ससम्मान ले जाया जाऐगा कैलाश टांक ने अपनी सेवा से आमजन का अपनी अच्छी कार्यशैली ओर व्यवहार से सबका दिल जीता है। उनकी सेवा सदैव नगरवासियों के दिलो में चिरस्थायी बनी रहेगी उनके इष्ट मित्रों परिचितों ने उनका विदाई समारोह यादगार रहे इस हेतू सभी नगर वासियों से विदाई समारोह में सहभागी बन विदाई समारोह को भव्य बनाने का आग्रह किया है।

Related Post