Latest News

परमात्मा के दर्शन मात्र से कई भवो के पापों का नाश हो जाता है --साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्री जी

विनोद सांवला June 28, 2025, 3:26 pm Technology

हरवार। ग्राम में विराजित है साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 3 जिनका 2025 का चातुर्मास जीरन में होने जा रहा है जीरन नगर में 7 जुलाई को भव्य प्रवेश होगा ।

हरवार उपाश्रय में आज प्रवचन में साध्वी वर्या विपुल प्रज्ञा श्री जी महाराज साहब ने कहां परमात्मा के दर्शन मात्र से यह मनुष्य भव पार हो जाता है ।मनुष्य भव ही मात्र एक ऐसा है जो अपनी इच्छा प्रकट कर सकता है बाकी किसी भव में यह प्रवृत्ति नहीं है 84 योनि में भटकने के बाद यह मनुष्य जीवन बड़ी मुश्किल से मिलता है और इसमें हमें परमात्मा के दर्शन करना चाहिए मंदिर जाना चाहिए भक्ति करना चाहिए। परमात्मा की भक्ति करना चाहिए मनुष्य ही एक ऐसा जीव है जो मंदिर जा सकता है परमात्मा के दर्शन कर सकता है भक्ति कर सकता है। मनुष्य योनि में ही यह सब संभव है बाकी किसी योनि में यह संभव नहीं है साध्वी वर्या ने मंदिर मैं परमात्मा के दर्शन से अनेकों अनेक लाभ बताएं। आप हरवार में 27 जून से 6 जुलाई तक विराजमान है जहां प्रतिदिन प्रात 9:00 बजे से प्रवचन होंगे। धर्म लाभ ले।

Related Post