Latest News

भगवान श्री चारभुजा नाथ के स्थापना दिवस पर मनासा में हुआ छप्पन भोग का आयोजन देर रात तक भक्तों का लगा तांता

विनय मालपानी June 28, 2025, 10:56 am Technology

मनासा। नगर के भट्ट जी गली में स्थित श्री चारभुजा मंदिर के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य 56 भोग का आयोजन किया गया। जिसमें 351 किलो प्रसाद का महाभोग लगाया गया। भक्तों से प्राप्त जानकारी अनुसार शाम 6:00 बजे 56 भोग का दर्शन सभी को कराया गया। फिर महाआरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण हुआ जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों की भीड़ प्रसाद के लिए लगी रही। प्रसाद वितरण में राजेंद्र चौखड़ा, शेखर सारडा, मनोज बिड़ला, मनीष सोडाणी, अनिल मूंदड़ा, राजकुमार मूंदड़ा, दीपक देवपुरा, महावीर जोशी, सुनील कसेरा, संजय कसेरा, आशीष सारडा गजेंद्र चौखड़ा, मयंक चौहान आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।

Related Post