Latest News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

Neemuch headlines June 18, 2025, 4:06 pm Technology

नीमच। आरोग्य भारती के सानिध्य में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट पतंजलि योग समिति के सहयोग से 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में श्रीनाथ मैरिज गार्डन नीमच सिटी में 04 दिवसीय योग कार्यशाला (18 जून से 21 जून तक) का शुभारंभ हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ योग गुरु शिवनारायण गेहलोत, राधेश्याम मित्तल, अजय भटनागर, श्रीमती मीना जायसवाल द्वारा भगवान धंवन्तरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर धंवन्तरि स्तवन के साथ हुआ। शिवनारायण गेहलोत ने ध्यान योग से प्रारंभ कर भस्त्रिका, कपाल भांती, अनुलोम विलोम, शीतली व शीतकारी प्राणायाम के साथ लघु सूक्ष्म व्यायाम और शवासन का प्रशिक्षण देते हुए उनसे होने वाले लाभ से अवगत कराया।

लाक्षाकार बालकृष्ण सोलंकी एवं टीना गर्ग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल अंतर्गत विभिन्न योग क्रियाओं की जानकारी प्रदान की! उक्त अवसर पर योग प्रशिक्षक गुणवंत गोयल नकुल जैन उमराव सिंह गुर्जर सहित सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिविर निरंतर प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से 8 बजे तक चलेगा। समापन 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में परिणित होगा।

Related Post