Latest News

महिला समूह संगठन प्रतिनिधि मंडल मिला उप मुख्यमंत्री देवडा से की रसोइया पर दया माँग दिया ज्ञापन.।

Neemuch headlines June 14, 2025, 6:52 pm Technology

नीमच । प्रदेश के शासकीय विद्यालयों मे कक्षा 1 से 8वी तक दर्ज छात्र एवं छात्रों ओको प्रधानमंत्री पूरक पोषण सनिमार्ण योजना अंतर्गत दोपहर का भोजन पकाकर खिलौने वाली महिला रसोइया को जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है शासन के निर्देशानुसार हटाने का आदेश जारी हुआ है,

जिसका महिला स्वयं सहायता समूह संघ विरोध करता है, महिला स्वयं सहायता समूह संग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया मनोहर बैरागी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सरदार सिंह तौमर के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल दया याचिका लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  जगदीश  देवड़ा के भोपाल बंगले पर पहुकर शासन के महिला विरोधी निर्णय के विषय में चर्चा कर ज्ञापन दिया की जो महिला रसोइया स्वस्थ्य है और उनकी उर्म 60 वर्ष से अधिक है उन्हे नही हटाया जाए क्योंकि जब से मध्यान भोजन योजना चली है तब से लेकर अब तकजीवन का अमूल्य समय उन्होंने रसोईया के पद पर रहकर कार्य कियाऔर अब उम्र के इस पड़ाव में वह कोई दूसरा कार्य भी नहीं कर सकती और नाही शासन से उन्हे जीवन यापन हेतु भत्ता मिलता इसलिए उन्हें नहीं हटाया जाए इस विषय में शासन के सामने हजारों महिला रसोइया की तरफ से दया याचिका मांगी है ताकी महिलाओं को बेरोजगार होने से बचाया जा सके साथ हीअन्य समस्याओंके संबंध में भी अवगत करवाया गया मध्यान भोजन पकाने के बर्तनटूट फूट गए हैं नवीन बर्तन उपलब्ध करवाने हेतुकई बार विभाग को अवगत करवाया गया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुआ बर्तनों की बहुत आवश्यकता है

समय पर मध्यान भोजन पकाने की राशी एवं रसोइया का मानदेय जारी नही होने से समूहों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न होता है महंगाई को देखते हुए भोजन पकाने की लागत दर एवं खाद्यान की मात्रा बढ़ाया जाए अधिकतर किचन सेड की स्थिति खराब है बरसात के समय छत टपकति है उसकी मरम्मत करवाई जाए विद्यालयों में छात्र संख्या कम का हवाला देकर रसोईयाओं को हटाया जा रहा है जबकि इसी छात्र संख्या में शिक्षक पदस्थ है रसोईया हटाने के बजाय छात्र संख्या बढ़ाने हेतु नवीन प्रवेश पर जोर दिया जाए ताकि रसोईया बेरोजगार ना हो इन सारी समस्याओं के संबंध में माननीय उपमुख्यमंत्री ने विभाग से दिखावा कर हल करवाने का आश्वासन दिया

Related Post