मनासा। मनासा थाना पर आज दिनांक 14.05.25 को रामपुरा रोड पर इंदरमल पाटीदार निवासी हाडीपीपलीया के कुएं में एक अज्ञात पुरुष की लाश मिली है। जिसकी उम्र 35 से 40 के आसपास बताई जा रही है। जिसने काले रंग की जीन्स तथा पूरे बांह की काले रंग की टी शर्ट पहनी है जिस पर अंगेजी में SPORTS लिखा है। लाश लगभग 2-3 दिन पुरानी है जो पानी में डूबने के कारण गल चुकी है। यदि कोई उक्त व्यक्ती को पहचानता हो अथवा यदि किसी थाने में उक्त हुलिया के व्यक्ती की गुमशुदगी दर्ज हो तो कृपया थाना मनासा पर संपर्क करें। जानकारी के लिए मनासा थाने के नंबरों 7049142080, 9479995560 पर संपर्क किया जा सकता है।