Latest News

अवैध रूप से जमीन हड़पने गए कुख्यात बदमाश बंशी गुर्जर ओर उनके गुर्गों को ग्राम वासियों ने खदेड़ा,

गोपालदास बैरागी June 11, 2025, 5:35 pm Technology

कुकडेश्वर। थानांतर्गत ग्राम हतुनिया में भूमाफिया बंशी गुर्जर ओर उनके गुर्गों द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने की कोशिश का मामला सामने आया है । किसी की सुचना पर पीड़ित परिवार खेत पर पहुंचा तो भूमाफिया बंशी गुर्जर ओर उसके लोग अवैध हथियार से लिप्त थे ओर अन्य साथी तलवारे लठ्ठ आदि से पीड़िती ओर ग्राम वासियों पर हमला करने लगे,लेकिन ग्रामीण जन एक मत हुए तो भूमाफिया वहां से भाग निकले। पीड़ित ओर ग्रामवासी थाने में मामला दर्ज करवाने गया है । ग्राम वासियों ने बताया कि हमें राहगीर ने सूचना दी कि कोई विपुल जोशी के खेत में कब्जा कर रहा है सूचना पर हम पहुंचे तो ये लोग दादागिरी से खेत में कब्जा कर रहे थे । जो हमें देख हमसे मार पीट करने लगे। घटना की सूचना गांव में लगी तो ग्रामीण जन सभी एक मत होकर पीड़ित के साथ खेत पर पहुंचे पूरा परिवार और गांव के लोग बंशी गुर्जर ओर उनके गुर्गों से भयभीत है खासकर महिलाए और बच्चे बुरी तरह से भयभीत है आए दिन लोगो को डरा रहा है,हतूनिया के ग्राम वासियों का कहना है कि बंशी गुर्जर अपराध का सरगना है कई लोगों की जमीन फर्जी रजिस्ट्री ओर स्टाम्प के नाम पर डरा धमकाकर कुछ गुंडों को साथ रखकर गरीबों की जमीनें हड़प रहा है,जिससे क्षेत्र में भय व्याप्त है अगर प्रशासन सही से जांच करे तो बंशी गुर्जर के पास ओर उनके गुर्गों ने कई लोगों को प्रताड़ित कर रखा है ग्राम वासियों का कहना है कि श्रीमान जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक भूमाफिया बंशी गुर्जर पर नकल कसकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करे।

Related Post