Latest News

अग्निवीर सैनिक कृष्ण पाल सिंह की असमय मौत से छाया मातम, गांव बाबूखेड़ा सहित आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर

निखिल सोनी June 11, 2025, 3:28 pm Technology

पिपलिया मंडी। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम बाबूखेड़ा निवासी और भारतीय सेना में पदस्थ अग्निवीर सैनिक कृष्णपाल सिंह (उर्फ लक्की बन्ना), उम्र 21 वर्ष, का असामयिक निधन हो गया। यह दुखद समाचार सुनते ही पूरे गांव और आस-पास के अंचल में शोक की लहर दौड़ गई। देश सेवा में समर्पित यह युवा वीर अपने बड़े भाई की शादी के उपलक्ष्य में अवकाश लेकर घर आया था।

शादी के बाद वह पुनः ड्यूटी पर लौटने की तैयारी में था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। परिजनों और ग्रामीणजनों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर सम्मानपूर्वक सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। गांव में हजारों की संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने एकत्रित हो रहे हैं। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और हर कोई इस वीर सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे। इस दुःखद घटना से गांव बाबूखेड़ा, मल्हारगढ़ क्षेत्र और पूरा मंदसौर जिला शोकाकुल है। युवा सैनिक के असामयिक निधन पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने गहरा दुख जताया है।

Related Post