पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ की भव्य आगवानी पर निकली शोभायात्रा

विनय मालपानी June 5, 2025, 5:00 pm Technology

मनासा। नगर में भानपुरा पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ की भव्य आगवानी एवं शोभायात्रा निकाली गई। उल्लेखनीय हे कि 4 से 10 जून तक गुरुकृपा कॉलोनी में श्री ज्ञानानंद जी महाराज के श्री मुख से दिव्य भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन रखा गया है जिसके अंतर्गत रामपुरा नाके से बड़ा बाजार, बस स्टैंड होते हुए शोभायात्रा गुरुकृपा कॉलोनी पहुंची जिसमें 2000 से अधिक महिलाएं पवित्र कलश को सिर पे धारण किए चल रही थी। श्रीमद भागवत कथा भानपुरा पिठाधीश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज के मुखारविंद से नगर मे निकली भव्य कलश यात्रा मनासा राठौर परिवार एवं सुन्दर लक्ष्मी ट्रस्ट के तत्वावधान मे श्रीमद भागवत कथा महोत्सव को लेकर नगर मे श्री कृष्ण मंदिर से भव्य कलश यात्रा नगर मे निकाली गयी। कलश यात्रा मे आयोजक राठौर परिवार के कैलाश राठौर एडव्होकेट एवं सुन्दर लक्ष्मी ट्रस्ट के सदस्य, घाणावार तेली समाज परशुराम सेना सहित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामप्रसाद कसेरा काँग्रेस नेता मंगेश संघई,सुरेश धनगर, चन्द्रशेखर पालीवाल औमप्रकाश रावत सहित सभी समाज के लोग उपस्थित थे। ढोल ढमाकों बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गयी। रथ पर सवार भानपुरा पिठाधीश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज का नगर में जगह जगह पुष्प मालाऔ से भव्य स्वागत किया गया। जहां नगर मे कलश यात्रा का माहेश्वरी समाज,घाणावार तेली समाज ,परशुराम सेना, काँग्रेस कमेटी, गेहलोत परिवार, सारडा परिवार, संघई परिवार, सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया।

Related Post