Latest News

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महेश जयंती, निकाली विशाल वाहन रैली, जयकारो से गुंजायमान हुआ जावद नगर

Neemuch headlines June 4, 2025, 5:49 pm Technology

जावद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज जावद द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ महेश जयंती मनाई गई। इस अवसर पर माहेश्वरी समाजजन द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कंठाल चौराहा खुरा चौक कुम्हारों का मोहल्ला बागड़िया बाजार खातीवाडी धान मंडी बस स्टैंड गांधी चौराहा नीमच रोड खोर रोड पेट्रोल पंप चौराहे से माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचकर रेली का समापन किया गया।

विशाल महारैली में बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों एवं समाजजन ने हिस्सा लिया, तथा जय महेश जयकारों से जावद नगर का गली मोहल्ला गुंजायमान रहा। महारैली का स्वागत विभिन्न समाज समुदाय द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया। उक्त अवसर पर श्री माहेश्वरी महिला मंडल जावद द्वारा विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

Related Post