Latest News

कल मनासा में गंगा दशमी पर्व पर रामजानकी परिवार ओर श्री बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव मनाया जाएगा

विनय मालपानी June 4, 2025, 2:15 pm Technology

मनासा। मंदिरों की नगरी मनासा में श्रीराम मंदिर पर श्री पंजाबी समाज मनासा द्वारा श्री राम दरबार एवं श्री बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव गंगा दशमी 5 जून गुरुवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। सन 1978 में गंगा दशमी तिथि के दिन ही श्री राम मंदिर निर्माण एवं श्री रामलक्ष्मण जानकी एवं श्री बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समस्त समाजजन के सहयोग से की गई थी।

गंगा दशमी को 47वीं वर्षगांठ बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी। गंगा दशमी की पूर्व संध्या पर आकर्षक विद्युत सज्जा श्रीराम मंदिर में की जावेगी। दिनांक 05जून गुरुवार को प्रातः काल में प्रभु श्री राम जी का दूध एवं पंचामृत से महा अभिषेक किया जाएगा उसके उपरांत प्रभु श्री राम जी को नवीन वस्त्र धारण कर अदभुत शृंगार किया जाएगा। तत्पश्चात दोपहर 11.30 बजे महाआरती होगी। आरती से पूर्व पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए हमारे भाइयों की आत्मशांति एवं मोक्ष प्रदान हो इस निमित्त सभी भक्त श्रद्धालुओ एवं माताओं बहनों द्वारा श्री राम मंदिर में श्री राम नाम की एक माला 108 बार जाप किया जाएगा । देश में सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहे एवं सभी की मंगल कामना की प्रार्थना के साथ महा आरती की जावेगी एवं उसके पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी श्री राम मंदिर प्रभारी राम गुलाटी द्वारा दे कर सभी सम्मानित भक्त श्रद्धालुओ एवं माताओं बहनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया गया।

Related Post