जीरन नगर में हुआ ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन नगर के पांच मंदिरों पर एक साथ चढ़ाया गया शिखर पर कलश, दारूवाला परिवार बना भामाशाह

दुर्गाशंकर लाला भट्ट June 1, 2025, 4:55 pm Technology

जीरन। जीरन को धार्मिक नगरी कहा जाता है ऐसे ही नहीं कहा जाता हैं जीरन में रहने वाले हर धार्मिक जनता के दिल में धर्म के प्रति धार्मिक भावना भरी हुई है वैसे तो जीरन नगर में धार्मिक आयोजन की कोई कमी नहीं रहती है थोड़े-थोड़ी दोनों के अंतराल जीरन नगर में काफी धार्मिक आयोजन किए जाते हैं अभी भी जीरन नगर में श्री राम कथा ज्ञान की गंगा सामुदायिक भवन जीरन में बह रही है।

इसी कड़ी में नगर में बीते एक दिन पहले बहुत ही बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ है जिसकी साक्षी खुद जीरन के सभी मंदिरों के भगवान बने हैं इसी श्रृंखला में जीरन नगर में इस भव्य धार्मिक आयोजन के भामाशाह बने दारूवाला परिवार के छगनलाल जी पाटीदार(दारूवाला)द्वारा जीरन के तीन मंदिर जिसमें देवनारायण मंदिर, समर्थ लंका विजय हनुमान मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर बीस भुजा माताजी पर शिखर निर्माण करवा कर नगर के पांच मंदिरों पर कलश व ध्वजा दंड चढ़ाया गया। धार्मिक आयोजन मेंघट स्थापन के साथ यज्ञ हवन अभिषेक पूरे धार्मिक रस्मों के साथ पूरे नगर की जनता ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह नगर में पांच मंदिर जिसमें पंच मुखी बालाजी मंदिर बीसभुजा माताजी, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, समर्थ लंका विजय हनुमान मंदिर, श्री देवनारायण मंदिर और गणेश मंदिर पर एक समय में मूहर्त के साथ एक ही समय में शिखर व ध्वजा दंड भी चढ़ाई गई वह सभी मंदिरों पर महाआरती का आयोजन हुआ वह आयोजन के पश्चात प्रसाद वितरण की गई।

इस आयोजन पर नगर की जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया हुआ धार्मिक आयोजन के लिए दारूवाला परिवार का आभार भी व्यक्त किया।

Related Post