Latest News

रतनगढ़ में चारण समाज ने दिया कांग्रेस नेता भानु प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन

निर्मल मूंदड़ा। May 28, 2025, 4:07 pm Technology

मामला-जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा चारण समाज को झूठा, मक्कार और चाटूकार बताते हुए झूठे व्यक्तियों से तुलना कर अपमान करने का।

रतनगढ़। नगर में चारण समाज के द्वारा ज्ञापन दिया गया एवं कांग्रेस नेता के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। ज्ञात रहे कि बुधवार को नीमच जिले के एक दैनिक समाचार पत्र में अपना वक्तव्य जारी करते हुए युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानुप्रताप राठौड़ के द्वारा चारण समाज का अपमान करते हुए इसे झूठा एवं मक्कार बताया गया। इसके विरोध में रतनगढ़ चारण समाज के द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर स्थानीय पुलिस थाना परिसर मे रतनगढ़ थाना प्रभारी विरेन्द्र झा एवं टप्पा तहसील कार्यालय परिसर में नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को ज्ञापन दिया गया।थाना परिसर में ज्ञापन का वाचन युवा समाजसेवी जोगेंद्र चारण एवं तहसील कार्यालय में ज्ञापन का वाचन युवा समाजसेवी नेमीचंद चारण के द्वारा किया गया।चारण समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि जिला युवक कांग्रेस के बड़बोले नेता भानुप्रताप सिंह पिता उमराव सिंह राठौड़ निवासी भाटखेड़ा जिला नीमच के द्वारा देश के लिए सदैव त्याग एवं बलिदान करने वाली कौम चारण समाज को झूठा मक्कार एवं चाटूकार बताते हुए, झूठे व्यक्तियों से तुलना करते हुए अपने वक्तव्य में झूठे आरोप लगाते हुए पूरे चारण समाज को गाली दी है। इनका यह आरोप आज के एक दैनिक समाचार पत्र में उनके स्वयं के फोटो के साथ प्रकाशित हुआ है। हम समस्त चारण समाज के लोग इस थोती लोकप्रियता पाने के लिए घटिया राजनीति करने वाले भानु प्रताप सिंह राठौड़ के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करते हैं जिनके द्वारा सामाजिक वैमनस्यता एवं भड़काऊ बयान देकर वातावरण को खराब करने का प्रयास किया है। इस संपूर्ण घटना क्रम के कारण संपूर्ण जिले भर के चारण समाज में गहरा रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। अतःआरोपी के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की जाए।

Related Post