हरवार। आचार्य भागवत श्री नवरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज का 82 वां जन्मदिवस जीव दया और धर्म उपार्जन स्वरूप मनाया गया ।गुरुदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में हरवार गांव में नवरत्न परिवार के सदस्यों द्वारा पक्षियों को दाना पानी के लिए जगह-जगह सकोरे लगाए गए। वहीं जहां सकोरे लगाए गए वही आमजन से सकोरों में पानी भरने का अनुरोध किया गया समस्त ग्राम वासियों से यह विनती की गई की भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को पानी पिलाने के लिए एक पानी का बर्तन जरूर रखें। जहां पक्षियों की आवा-जाही हो।वही जीरन गौशाला में जाकर गौ माता को गुड़-घास खिलाई गई इस अवसर पर जैन श्री संघ,नवरत्न परिवार के ललित कोठारी गौरव औरा अक्षय जैन, संजय जैन, जतिन जैन, गजेंद्र जैन, दीपक जैन, श्रेयांश जैन, गौरव सावला, विनोद सांवला, हनु जैन सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे ।