Latest News

नयागाँव पुलिस ने महेन्द्रा पीकअप से 05 क्विंटल 20 किलो डोडाचुरा जप्तकर 02 तस्कर किये गिरफ्तार, पायलेटिंग करती मारूती ब्रेजा कार भी जप्त

Neemuch headlines January 10, 2025, 5:07 pm Technology

नयागाँव। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव मंगलसिंह राठौड की टीम के द्वारा एक महिन्द्रा कम्पनी की पिकअप क्रमांक एमपी -44- जेडसी- 4362 में भरा 05 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व पायलेटिंग करती मारूति कम्पनी की ब्रेजा कार क्र. आर.जे. -06-सीएफ- 5992 सहित 02 आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 08.01.2025 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ग्राम बोरखेडी से आगे ग्राम अचलावदा जाने वाले तिराहे पर एक महिन्द्रा कम्पनी की पिकअप क्र. एमपी -44- जेडसी- 4362 से कुल 05 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तथा पायलेटिंग करती हुई एक सफेद रंग की मारूति कम्पनी की ब्रेजा कार क्र. आर.जे.-06- सीएफ -5992 को जप्त किया गया। पुलिस की नाकाबंदी देखकर पिकअप चालक अपनी पिकअप को पहले ही रोककर फाटक खोलकर रात्रि के अंधेरे व खेतों में खडी फसल की आड का लाभ उठाकर फरार हो गया व पिकअप चालक के साईड में बैठे व्यक्ति को मौके से पकडा जिसने अपना नाम पवन पिता रतनलाल खटीक उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम नेतावल तहसील बस्सी जिला चित्तौडगढ राजस्थान बताया व फरार पिकअप चालक का नाम रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी ग्राम जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच का होना बताया ।

पायलेटिंग करती हुई ब्रेजा कार के चालक ने अपना नाम रतनसिंह पिता प्रतापसिंह रावत उम्र 52 वर्ष निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड 3जी थाना सदर जिला चित्तौडगढ राजस्थान का होना बताया । रात्रि अधिक होकर अंधेरा होने तथा सुरक्षा की दृष्टि से संदेही महिन्द्रा कम्पनी की पिकअप क्र. एमपी -44-जेडसी- 4362 की तलाशी पुलिस चौकी नयागॉव परिसर में लेने पर पिकअप में प्लास्टिक के खाली कैरटों के नीचे 22 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे व 05 खाकी रंग के जूट के बोरे में भरा कुल 05 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए पिकअप वाहन में चालक सीट की बगल पर बैठे व्यक्ति पवन पिता रतनलाल खटीक उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम नेतावल तहसील बस्सी जिला चित्तौडगढ राजस्थान के कब्जे से जप्त कर व पायलेटिंग वाहन ब्रेजा कार को चालक रतनसिंह पिता प्रतापसिंह रावत उम्र 52 वर्ष निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड 3जी थाना सदर जिला चित्तौडगढ राजस्थान के कब्जे से जप्तकर मौके से उक्त दोनों आरोपीगणों को गिरफतार कर गिरफतारशुदा आरोपीगण पवन व रतनसिंह तथा फरार आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा माली के विरूद्ध धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post