सीएम राइज विद्यालय नीमच की छात्राएं सीख रहीं आत्मनिर्भरता के गुर।

Neemuch headlines November 15, 2024, 7:04 am Technology

नीमच । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और "वोकल फ़ॉर लोकल" अभियान से प्रेरित होकर सीएम राइज विद्यालय नीमच की गृह विज्ञान की छात्राओं ने बंधेज कला के माध्यम से सूती वस्त्रों पर विभिन्न डिजाइन और रंगों से मनपसंद सुंदर आकृतियां उकेरी। विद्यालय की गृह विज्ञान की पूर्व व्याख्याता एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती सविता चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति की इस प्राचीन बंधेज कला से तैयार वस्त्रों की मांग आज देश -विदेश के बाजारों में कला प्रेमियों द्वारा बहुतायत से की जा रही है ।

एवं इस बंधेज कला से प्रशिक्षित होकर युवतियां इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाकर स्वावलंबी होकर प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फ़ॉर लोकल अभियान में सम्मिलित होकर अपना योगदान दे सकतीं हैं। विद्यालय में आयोजित बंधेज कला पर आधारित इस एक दिवसीय कार्यशाला में नीमच अंचल के तारापुर के जाने माने वस्त्रों पर रंगाई-छपाई के कलाकार, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित इकबाल हुसैन (मास्टर ट्रेनर-ग्रामीण विकास विभाग, जिला पंचायत नीमच के द्वारा बांधनी कला के विविध रूपों का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य किशोरसिंह जैन ने छात्राओ को बांधनी कला को स्वरोजगार के रूप में अपनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्राओं को सफल और आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए बहुमुखी प्रतिभा में व्यावसायिक दक्ष होना आवश्यक है, साथ ही "मेक इन इंडिया-मेड फ़ॉर वर्ल्ड" के सिद्धांत पर आधारित भारत कीऔद्योगिक नीति का सभी छात्राएं भरपूर लाभ उठाएं एवं स्वंय को आत्मनिर्भर बनाए। उप प्राचार्य महेश शर्मा ने कहा कि श्रीमती सविता चौधरी द्वारा सेवानिवृत्त होने के बाद भी विद्यालय की बालिकाओं हेतु समर्पित होकर अपना समय और श्रम देना बहुत प्रशंसनीय है।

Related Post