Latest News

श्री धरणीधर भगवान की जयंती के उपलक्ष में ज्ञानोदय ओर बालाजी क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क महासर्जिकल शिविर का हुआ आयोजन

सत्यनारायण सुथार August 15, 2025, 7:44 am Technology

जाट। गोल डूंगरी चौराहे पर श्री धरणीधर भगवान की जयंती के उपलक्ष में ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नीमच एवं बालाजी क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क महा सर्जिकल शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें आसपास के गांव जाट,दौलतपुरा, रणावत खेड़ा तुमडीया,अनगोरा, खाती खेड़ा, आदि गांव के 80 व्यक्तियों ने निशुल्क सेवा का लाभ लियाl उक्त शिविर में मूत्र एवं किडनी रोग जनरल एवं लेप्रोस्सकॉपी रोग, हड्डी एवं स्पाइन रोग, जैसी विभिन्न बीमारियों की जांच एवं परामर्श निशुल्क दिए गए l

Related Post