Latest News

रीवा में अवैध कब्जे की शिकायत पर नगर निगम हुआ अलर्ट, आयुक्त ने कहा-104 नोटिस जारी

Neemuch headlines October 8, 2024, 2:15 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्थित रीवा नगर निगम एक्शन मोड में है। दरअसल, क्षेत्र में अवैध कॉलोनाइजर और अलग-अलग रियल स्टेट कंपनी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसे लेकर नगर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने अब कार्रवाई की बात कही है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप भी मचा हुआ है। बता दें कि इस बात की शिकायत वीके माला द्वारा की गई थी। जिन्होंने यह बताया कि सारे नियम और कानून को इन लोगों द्वारा तोड़ा जा रहा है। शहर के अंदर बिना किसी के इजाजत के सरकारी जमीन का अवैध कारोबार का खेल चल रहा है।

कार्रवाई की मांग वहीं, मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए उनका कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर मामला दर्ज होना चाहिए। इससे आसपास के लोगों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। रीवा पुलिस करेगी नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक, महिला सुरक्षा पर दिया जाएगा जोर आयुक्त ने कही ये बात नगर निगम आयोग संजय सौरभ ने बताया कि लगातार अवैध तरीके से नगर निगम की जमीन को बेचने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी कुछ स्थानों पर आयुक्त द्वारा स्ट्रिक्ट एक्शन लेते हुए कार्रवाई की गई थी, लेकिन नोटिस देने के बाद भी ऐसी चीजों पर रोक लगने का नाम नहीं है। इसलिए मजबूर होकर उन्हें अब कार्रवाई करनी पड़ रही है।

इसे लेकर अब तक 104 लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है।

Related Post