रिश्तेदार ने ही ऑटिज्म पीड़ित युवती से किया दुष्‍कर्म, पुलिस कमिश्नर इंदौर को 15 दिनों में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

Neemuch headlines October 7, 2024, 7:40 pm Technology

इंदौर जिले के पलासिया थाना क्षेत्र की एक ऑटिज्‍म पीड़ि‍त युवती से उसके रिश्तेदार द्वारा दुष्‍कर्म करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार ऑटिज्म की बीमारी होने से पीड़ित युवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपनी टीचर को इशारों में बताया। पुलिस में शिकायत भोपाल ड्रग फैक्ट्री मामले पर कांग्रेस ने मांगा उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का इस्तीफा, जीतू पटवारी ने कहा ‘क्या बीजेपी में मोहन सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र रचा जा रहा है’

युवती के साथ हुई घटना का जैसे ही परिजनों को पता चला वह हैरान रह गए, इसके बाद पीड़ि‍त युवती ने अपनी मां और टीचर के साथ पलासिया पुलिस थाने में जाकर आरोपी रिश्‍तेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आयोग ने लिया संज्ञान मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से मामले की जांच कराकर पीड़िता की सुरक्षा, चिकित्सकीय सुविधा, परामर्श, विधिक सहायता एवं दोषी व्‍यक्ति के विरूद्ध की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिनों में मांगा है।

Related Post