नीमच। सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सभी सीएम हेल्पलाईन शिकायतों, को एक-एक कर, स्वयं देख लें। उनमें निराकरण, प्रतिवेदनदर्ज कर, शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद करवाए।
यदि किसी शिकायत पर कोई कार्यवाही शेष नहीं है, तो उसे फोर्स क्लोज करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने जननी सुरक्षा योजनामें लंबित भुगतान से संबंधित सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि अनमोल पोर्टल पर दर्जहितग्राहियोंकी जानकारी एवं लंबित भुगतान का कारण, एक्सल शीट में तैयार कर, प्रस्तुत करें और हर एक शिकायत का निराकरण करें।
अनमोल पोर्टल पर हितग्राहियों की जानकारी में जिला स्तर से संशोधन संभव ना हो, तो शासन को एक्सल शीट भेजकर, भुगतान सुनिश्चित करवाएं। जिससे, कि सीएम हेल्पालाईन शिकायतों का निराकरण हो सके। उन्होने श्रम अधिकारी को निर्देश दिए, कि नॉन इपीओ से संबंधित एक भी शिकायत लंबित ना रहे। सभी शिकायतों का निराकरण करवाएं और जिन शिकायतों में जिला स्तर से कोई कार्यवाही शेष नहीं हो, उन्हें फोर्स क्लोज करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को नवीन राशन दुकान आवंटन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर, दुकानों का आवंटन करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी पोषण पुर्नवास केंद्रों में निर्धारित सीटों के अनुरूप सभी सीटों पर मेम एवं सेम श्रेणी के बच्चों को भर्ती करवाए। कोई भी सीट खाली ना रहे। यदि एनआरसी में कोई सीट खाली रहती है, तो संबंधित सीडीपीओ की जवाबदेही तय की जावेगी।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को नीमच, जावद एवं मनासा में बडे स्तर पर प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, नैनो, डीएपी, नैनो यूरिया, के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए वृहद स्तर पर कृषि संगोष्ठी आयोजित करने, तथा औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों के साथ जिला स्तर पर परिचर्चा इसी माह आयोजित करने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योगएवंएम.पी.आई.डी.सी. को दिए।