नीमच । भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में नीमच जिले की नगरीय निकायों ने भी अपनी सहभागिता करते हुए निकायों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया गया है। जिसकी थीम स्वभाव स्वच्छता . संस्कार स्वच्छता रखी गई। इसी के साथ सभी निकायों में 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह भी आयोजित किया जाकर अभियान का समापन होगा । स्वच्छता पखवाड़े के तहत नीमच जिले की निकायों द्वारा बडे कचरा स्थल केन्द्र ;ब्लैक स्पॉट का चयन कर उन्हें गंदगी मुक्त किया गया। निकायों द्वारा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किए गये । नगर में स्कूलों, महाविद्यालयों,खेल मैदानों, नदियों एवं खाली प्लॉटों की सफाई की गई। बच्चों एवं नागरिकों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। रैली का आयोजन, साईकिल रैली का आयोजन, स्वच्छता प्रतियोगिता एवं वार्डों में स्वच्छता सभा आदि का आयोजन निकायों द्वारा किया गया । मनासा,जावद,नयागांव द्वारा स्कूली विद्यार्थीयों के साथ शहर के मुख्य चौराहों पर मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं विद्यार्थियों को फिल्ड विजि़ट करवा कर एफएसटीपी सीएंडडी प्लांट एवं 3डी गार्डन का अवलोकन करवाया । पॉलिथिन प्रतिबंध की कार्यवाही भी की गई ।
नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा ब्लेक स्पाट पर सफाई कार्य कर वार्ड में नागरिको की समस्या भी सुनी।नगर परिषद कुकडेश्वर द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मंगल वाटिका में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।