Latest News

मुरैना में चोरों की हौसले बुलंद, सब इंस्पेक्टर को भी नहीं छोड़ा, मोबाइल लूटकर फरार

Neemuch headlines September 25, 2024, 4:57 pm Technology

भोपाल। वैसे तो पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए होती है लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अब ऐसा लगने लगा है कि जैसे पुलिस की सुरक्षा के लिए भी सिक्योरिटी की जरूरत है, ताजा मामला मुरैना शहर से सामने आया जिसमें चोरों ने पुलिस को ही घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है।

लुटेरों में पुलिस के सब इंस्पेक्टर को बनाया निशाना बता दें कि मुरैना में लगातार लूट की घटनाएं बढ़ गई है लुटेरे अब पुलिस वालों को भी निशाना बनाने लगे हैं, लोग सवाल करने लगे हैं कि जब पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं तो जनता का क्या होगा, ताजा मामला सिटी कोतवाली इलाके के सिंधी कॉलोनी का है जहां सब इंस्पेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मुरैना के स्टेनो जय अरोरा के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। मुरैना में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी से लूटे 8.50 लाख रुपये, घटना CCTV में कैद घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने दरअसल देर शाम सब इंस्पेक्टर कुछ सामान लेने घर से बाहर गए, उसी दौरान बाइक सबार बदमाश आते हैं और सब इंस्पेक्टर का मोबाइल लूट कर फरार हो जाते हैं, हालांकि दरोगा ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके, पुलिस दरोगा के साथ हुई लूट की सनसनीखेज घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

अब पुलिस अपने ही दरोगा के साथ हुई लूट के बाद लकीर पीटती हुई दिखाई दे रही है।

Related Post