भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई तेज रफ़्तार बारिश ने जो विषम हालात बना दिए है फिलहाल उससे अब राहत मिली है, क्योंकि बारिश की रफ़्तार अभी थमी हुई है। हालाँकि मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में बौछारें या फिर हल्की बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के इन जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मध्य प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, डिंडोरी, खरगोन, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पांढुर्ना में आज हल्की बारिश हो सकती है या फिर बौछारें पड़ सकती हैं, राज्य में फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं है। राजधानी में गाय चोरी का मामला आया सामने, चोरो ने चुराईं 47 गायें, 15 मिली, बाकी की तलाश जारी राजधानी में गाय चोरी का मामला आया सामने, चोरो ने चुराईं 47 गायें, 15 मिली, बाकी की तलाश जारी भारी बारिश ने बिगाड़े थे हालात गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी जिसके कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ के हालात बन गए थे, कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी, रेस्क्यू के लिए सेना और NDRF की टीमों की मदद लेनी पड़ी थी।
भारी बारिश के चलते कई घर डूब गए थे, कई घर गिर गए थे, बांधों के गेट खोलने पड़े थे जिससे कई गाँव और निचली बस्तियां डूब गई थी, हालात को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी करने पड़ी थी लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं। 23 सितम्बर के बाद बदल सकता है मौसम मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मध्य प्रदेश के आसपास कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है जिसके कारण बारिश रुकी हुई है, बादल छंट गए हैं, धूप खिली हुई है जिससे जहाँ पानी भरा था अथवा जो क्षेत्र डूब में आ गये थे वहां के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। उधर संभावना है कि 23 सितम्बर के बाद मौसम में फिर कुछ बदलाव आ सकता है यानि फिर बारिश हो सकती है।